वृद्ध की हत्या में बहू, पोता समेत चार गिरफ्तार
Balia News - बलिया में 72 वर्षीय रामविलास सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में उनकी बहू, पोता और दो अन्य शामिल हैं। हत्या की वजह कीमती जमीन को बेचने से इनकार बताया गया...

बलिया, संवाददाता। चार दिनों पहले हुई वृद्ध की हत्या में बहू-पोता समेत चार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। पिता के हत्या का आरोपी पुत्र फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फेफना थाना क्षेत्र के औंदी निवासी 72 वर्षीय रामविलास सिंह की सोमवार की रात नलकूप पर सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। अगले दिन मंगलवार को पुलिस ने मृतक के छोटे पुत्र तथा बिहार के बेगुसराय में शिक्षक पद पर तैनात अजीत कुमार सिंह की तहरीर पर मृतक के बड़े पुत्र अमित कुमार सिंह, बहू सिंधू देवी, पोता आदित्य उर्फ रिशू तथा अमित के दो साले खेजुरी निवासी रोशन सिंह व राजेश सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
अजीत ने आरोप लगाया कि कीमती जमीन नहीं बेंचने से नाराज होकर हत्या की गयी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच सिन्धू उसके पुत्र आदित्य तथा उसके दोनों भाईयों रोशन व राजेश को पियरिया चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ फेफना अजय त्रिपाठी, एसआई शिवम वर्मा व इस्तखार अहमद, सिपाही रत्नाकर सिंह, प्रमोद यादव, अभय प्रताप सिंह, सोनू, विश्वदीप सिंह, सुनीता व मंजू देवी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।