Government Orders Termination of Various Irrigation Department Positions मेरठ : अब भूल जाइए जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक जैसे पद, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGovernment Orders Termination of Various Irrigation Department Positions

मेरठ : अब भूल जाइए जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक जैसे पद

Meerut News - सरकार ने सिंचाई विभाग के कई पदों जैसे जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, पेंटर आदि को समाप्त करने का आदेश दिया है। इन पदों को वित्त विभाग की सहमति से खत्म किया जाएगा। कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 23 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ : अब भूल जाइए जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक जैसे पद

जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, पेंटर, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर जैसे कई पद जल्द बीते दिनों की बात हो जाएंगे। शासन की ओर से ऐसे पदों को समाप्त किया जा रहा है। शासन से आदेश जारी कर दिया गया है। अब वित्त विभाग की सहमति मिलते ही सिंचाई विभाग इन पदों को समाप्त कर देगा। शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि वेतन समिति की ओर से मुख्य सचिव को दी रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंचाई विभाग में जिलेदार, सींचपाल, नलकूप चालक, पेंटर, टरबाइन मिस्त्री, बढ़ई, फिटर आदि के जो पद अभी रिक्त हैं, उन्हें समाप्त घोषित कर दिया जाए।

जो लोग कार्यरत हैं उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पद समाप्त कर दिए जाएं। इसी तरह सिंचाई विभाग में ही टेलीफोन ऑपरेटर, वेट क्लर्क, टिण्डैल, नायब टिण्डैल, रनर आदि के पदों को भी मृत संवर्ग घोषित करने को कहा गया है। सिंचाई विभाग में राजस्व संवर्ग में उप राजस्व अधिकारी और जिलेदार के रिक्त पदों को भी समाप्त करने को कहा गया है। नलकूप चालक और सींचपाल के पदों को लेकर कहा गया है कि इस संवर्ग को मृत संवर्ग घोषित किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि वित्त विभाग की सहमति से आदेश जारी कर दिया जाए। इसके बाद से मेरठ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कर्मचारियों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। चार जून को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन होगा। 20 जून को लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। सिंचाई विभाग के स्कूल, डिस्पेंसरी भी ट्रांसफर होंगे सिंचाई विभाग की डिस्पेंसरी को चिकित्सा विभाग में और प्राइमरी स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर करने को कहा गया है। कहा गया है कि यदि चिकित्सा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर में कोई दिक्कत हो तो वहां के पदों को मृत संवर्ग घोषित किया जाए। इस तरह पद समाप्त होंगे -टेलीफोन ऑपरेटर, वेट क्लर्क, टिण्डैल, नायब टिण्डैल, रनर के 3412 पद मृत संवर्ग घोषित होंगे -उप राजस्व अधिकारी के 137 में से 45 रिक्त पद, जिलेदार के 600 में से रिक्त 283 पद समाप्त होंगे -नलकूप चालक के 1047, सींचपाल के 960 रिक्त पद समाप्त होंगे, सेवानिवृत्ति के बाद अन्य पद भी समाप्त होंगे सिंचाई विभाग के कई संवर्ग हो रहे समाप्त शासन की ओर से आदेश जारी कर सिंचाई विभाग के कई पदों को समाप्त किया जा रहा है। इसे लेकर सिंचाई विभाग संयुक्त मोर्चा का गठन हुआ है। लखनऊ तक लड़ाई लड़ी जाएगी -विकास कुमार त्यागी, जिला मंत्री, संयुक्त मोर्चा सिंचाई विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।