मेरठ-सहारनपुर के जिलों में 27 को होगा निधि आपके निकट कार्यक्रम
Meerut News - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 27 मई को मेरठ और सहारनपुर मंडल के प्रत्येक जिले में 'निधि आपके निकट' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भविष्य निधि सदस्यों और नियोक्ताओं की समस्याओं का निपटारा...

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से मेरठ और सहारनपुर मंडल के प्रत्येक जिले में 27 मई को निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भविष्य निधि सदस्यों और नियोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर उनका निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय ने बताया कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से निधि आपके निकट कार्यक्रम सुबह नौ बजे से आयोजित होगा। भविष्य निधि सदस्यों और नियोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं, भविष्य निधि दावा पत्रों के भुगतान, सदस्यों के खाते से संबंधित वितरण को अद्यतन करने, नियोक्ता द्वारा भविष्य निधि का लाभ ना प्रदान करने संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, शामली और बुलंदशहर में निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।