Missing Minors Found Safe by Police in Ludhiana दो नाबालिग बच्चे लुधियाना से किए बरामद, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMissing Minors Found Safe by Police in Ludhiana

दो नाबालिग बच्चे लुधियाना से किए बरामद

Hardoi News - -थाना बेनीगंज पुलिस की तत्परता से परिजनों को सौंपे गए-परिजनों ने बेनीगंज पुलिस का धन्यवाद दिया अहिरोरी, संवाददाता। बेनीगंज के मोहल्ला कृष्णा नगर से ला

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 24 May 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
दो नाबालिग बच्चे लुधियाना से किए बरामद

अहिरोरी। बेनीगंज के मोहल्ला कृष्णा नगर से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने लुधियाना (पंजाब) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों बच्चे बिना बताए घर से 1000 रुपये नकद और मोबाइल फोन लेकर 22 मई की दोपहर लगभग दो बजे चले गए थे। लापता बच्चों की पहचान अंकुल कश्यप 14 वर्ष पुत्र बाने कश्यप और अजय उर्फ सनी कश्यप 13 वर्ष पुत्र लल्ला कश्यप के रूप में हुई है। घटना की जानकारी अंकुल के भाई मुकेश कश्यप ने 22 मई की रात 1:30 बजे थाने पर दी गई थी। सूचना मिलते ही थाना बेनीगंज पुलिस सक्रिय हो गई।

सर्विलांस सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई तो लुधियाना में मिली। इस पर एक टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को लुधियाना से सकुशल बरामद किया। उन्हें बेनीगंज लाकर काउंसिलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली बेनीगंज का प्रभारी निरीक्षक का चार्ज संभाल रहे उप निरीक्षक गोपाल मणि मिश्रा ने बताया सभी बच्चे सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने बच्चों की सकुशल पसी पर बेनीगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।