युवक ने शारदा नहर में लगाई छलांग
Lakhimpur-khiri News - नेवादा गांव के पास शारदा नहर में शुक्रवार शाम को 25 वर्षीय दीपू ने छलांग लगा दी। परिजनों और गांव वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला। यह स्पष्ट नहीं है कि दीपू ने जानबूझकर कूदने...

जेबीगंज। नेवादा गांव के पास से निकली शारदा नहर में शुक्रवार की शाम को एक युवक ने छलांग लगा दी। इसकी जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। बताया जाता हैकि नेवादा गांव में रहने वाले 25 वर्षीय दीपू पुत्र श्रीराम कहार ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे शारदा नहर में छलांग लगा दी। शारदा नहर में उसको कूदते देखते ही गांव वालों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर गांव के लोग पहुंच गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक गांव वाले उसकी तलाश करते रहे पर कुछ पता नहीं चल सका।
दीपू ने खुद छलांग लगाई या वह फिसलकर गिर गया यह पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।