Mohammed Shami unlikely for England tour due to This Reason Jasprit Bumrah BCCI will announce IND vs ENG Squad soon भारत को तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं इंग्लैंड दौरे से बाहर; जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेलेंगे 3 से ज्यादा मैच!, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami unlikely for England tour due to This Reason Jasprit Bumrah BCCI will announce IND vs ENG Squad soon

भारत को तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं इंग्लैंड दौरे से बाहर; जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेलेंगे 3 से ज्यादा मैच!

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने BCCI को सूचित किया है कि 34 वर्षीय तेज गेंदबाज लंबे स्पैल में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। आगे चलकर उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी कम है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
भारत को तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं इंग्लैंड दौरे से बाहर; जसप्रीत बुमराह भी नहीं खेलेंगे 3 से ज्यादा मैच!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। हालांकि स्क्वॉड के ऐलान से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिटनेस इशू की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस टूर से ड्रॉप किया जा सकता है। शमी आईपीएल में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, मगर बताया जा रहा है कि वह अभी लंबे स्पेल डालने में सक्षम नहीं है जिस वजह से उन्हें चयन से दूर रखा जा सकता है। बता दें, इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है, इस टूर पर टीम इंडिया को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें:टेस्ट क्रिकेट में पहली बार! ENG ने लगाई शतकों की लड़ी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने BCCI को सूचित किया है कि 34 वर्षीय तेज गेंदबाज लंबे स्पैल में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। आगे चलकर उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी कम है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह पहले ही BCCI को सूचित कर चुके हैं कि उनका शरीर तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा खेलने में सक्षम नहीं है। ऐसे में शमी का इस टूर पर ना होना टीम इंडिया के लिए डबल झटका हो सकता है।

ये भी पढ़ें:भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले गरजे इंग्लिश बल्लेबाज, एक दिन में ठोके 498 रन

BCCI के एक सूत्र ने बताया, "शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता नहीं जानते कि वह एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों से लंबे स्पैल की मांग हो सकती है और हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते।"

बता दें, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट WTC फाइनल के रूप में 2023 में खेला था। फिटनेस इशू के चलते उनका चयन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं हुआ था, जहां भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |