भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले गरजे इंग्लिश बल्लेबाज, एक दिन में बनाए 498 रन; 3 खिलाड़ियों ने ठोके शतक
इंग्लैंड ने मैच के पहले ही दिन जिम्बाब्वे के धागे खोल दिए और 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान 3-3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े, वही जो रूट इतिहास रचने में कामयाब रहे।
भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज अगले महीने 20 जून से होने जा रहा है। इस टूर पर टीम इंडिया को 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि मेजबानों ने दौरा शुरू होने से पहले भारत को तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। इंग्लैंड को भारत से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना था, 2003 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लिश टीम जिम्बाब्वे से सफेद जर्सी पहनकर भिड़ रही है। मैच के पहले ही दिन मेजबानों ने जिम्बाब्वे के धागे खोल दिए और 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान 3-3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े, वहीं जो रूट इतिहास रचने में कामयाब रहे।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए डबल सेंचुरी पार्टनरशिप करते हुए 231 रन बोर्ड पर लगाए। डकेट 134 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने आए उप-कप्तान ओली पोप ने रनों की रफ्तार को बिल्कुल कम नहीं होने दिया, जैक क्रॉली के साथ मिलकर उन्होंने खूब तबाही मचाई।
क्रॉली और पोप के बीच भी दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर 137 रनों की पार्टनरशिप की। क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका 368 के स्कोर पर लगा, वह 124 रन बनाकर सिकंदर रजा का शिकार बने।
इसके बाद बैटिंग करने आए जो रूट 34 रनों की छोटी पारी खेलकर आउट हो गए, मगर इस पारी के दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल, इन 34 रनों के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने में कामयाब रहे। वह इस उपलब्धि को सबसे कम मैचों में हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ओली पोप 169 रन बनाकर नाबाद हैं, उनका साथ हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर दे रहे हैं।
इंग्लैंड का यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बनाया गया चौथा और कुल 6ठा सबसे बड़ा स्कोर है।