Joe Root created history became the fastest player to score 13000 runs in Test Cricket Sachin Tendulkar Jacques Kallis जो रूट ने रच दिया इतिहास, सबसे तेज 13000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने; सचिन-पोंटिंग-कैलिस सब छूटे पीछे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root created history became the fastest player to score 13000 runs in Test Cricket Sachin Tendulkar Jacques Kallis

जो रूट ने रच दिया इतिहास, सबसे तेज 13000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने; सचिन-पोंटिंग-कैलिस सब छूटे पीछे

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा अपने 153वें मैच में छुआ। वह अब सबसे कम मैचों में 13 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
जो रूट ने रच दिया इतिहास, सबसे तेज 13000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने; सचिन-पोंटिंग-कैलिस सब छूटे पीछे

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन का आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया है। वह सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोटिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ये कारनामा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, जो रूट ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट के पहले दिन हासिल की। इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच यह टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। मेजबानों ने पहले बैटिंग करते हुए मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 498 रन बोर्ड पर लगाए। जो रूट 34 रन बनाकर आउट हुए है।

ये भी पढ़ें:गुजरात का टूट सकता है टॉप-2 का सपना, अब RCB-PBKS पर निगाहें: समझें समीकरण

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा अपने 153वें मैच में छुआ। वह अब सबसे कम मैचों में 13 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम था, जिन्होंने 159 पारियों में यह कारनामा किया था।

सबसे कम मैचों में 13000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज-

153 - जो रूट*

159 - जैक्स कैलिस

160 - राहुल द्रविड़

162 - रिकी पोंटिंग

163 - सचिन तेंदुलकर

हालांकि अभी भी सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऐसा 266 पारियों में किया था, वहीं जो रूट को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 279 पारियां लगी।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली से निकल आगे मार्श; खतरे में सुदर्शन की बादशाहत

सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज-

266 पारी - सचिन तेंदुलकर

269 पारी - जैक्स कैलिस

275 पारी - रिकी पोंटिंग

277 पारी - राहुल द्रविड़

279 पारी - जो रूट*

जो रूट 13000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के मात्र पांचवें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये मुकाम सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज हासिल कर चुके हैं। अब रूट की नजरें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इन दिग्गजों को पछाड़ने पर होगी।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

15921 - सचिन तेंदुलकर

13378 - रिकी पोंटिंग

13289 - जैक्स कैलिस

13288 - राहुल द्रविड़

13000 - जो रूट

12472 - एलिस्टेयर कुक

12400 - कुमार संगकारा

11953 - ब्रायन लारा

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |