IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List After GT vs LSG Match 64 Mitchell Marsh Jos Buttler Virat Kohli Sudharsan ऑरेंज कैप लिस्ट में तगड़ी उठापटक, कोहली से आगे निकले मार्श और बटलर; खतरे में सुदर्शन की बादशाहत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List After GT vs LSG Match 64 Mitchell Marsh Jos Buttler Virat Kohli Sudharsan

ऑरेंज कैप लिस्ट में तगड़ी उठापटक, कोहली से आगे निकले मार्श और बटलर; खतरे में सुदर्शन की बादशाहत

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस में मिचेल मार्श और जोस बटलर ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है। पर्पल कैप लिस्ट में साई किशोर का फायदा हुआ।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज कैप लिस्ट में तगड़ी उठापटक, कोहली से आगे निकले मार्श और बटलर; खतरे में सुदर्शन की बादशाहत

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला गया। एलएसजी ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 235/2 का स्कोर बनाने के बाद जीटी को 33 रनों से धूल चटाई। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में तगड़ी उठापटक देखने को मिली। मिचेल मार्श और जोस बटलर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। मार्श (64 गेंदों में 117, चार चौके पांच सिक्स) शतक ठोककर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह टॉप-10 से बाहर थे। मार्श के खाते में 12 मैचों में 560 रन हो गए हैं।

जीटी का हिस्सा बटलर वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे पायदान पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 533 रन जोड़े हैं। बटलर ने एलएसजी के खिलाफ 18 गेंदों में 33 रन बटोरे। एलएसजी के निकोलस पूरन तीन स्थान ऊपर चढ़कर सातवें पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 13 मैचों में 511 रन जुटाए हैं। पूरन ने अहमदाबाद में 27 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली तीन स्थान लुढ़ककर आठवें पर चले गए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:मिचेल मार्श का गरजा बल्ला, ठोकी नायाब सेंचुरी; IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

ऑरेंज कैप अभी जीटी के ओपनर साई सुदर्शन के सिर सजी है। उन्होंने 13 मैचों में 638 रन जोड़े हैं। हालांकि, सुदर्शन की बादशाहत खतरे में हैं। वह एलएसजी के खिलाफ 16 गेंदों में 21 रन ही बना सके। जीटी कैप्टन शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं, जिनके बल्ले से 13 मैचों में 636 रन निकले। गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम 20 गेंदों मों में 35 रनों की पारी खेली। अभी तक 9 खिलाड़ी 500 से अधिक रन बना चुके हैं, जो आईपीएल के एक सीजन में नया रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें:IPL में किस टीम ने खेले सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच? मुंबई इंडियंस से बहुत दूर RCB

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन1363853.16
शुभमन गिल1363657.81
सूर्यकुमार यादव1358372.87
मिचेल मार्श1256046.66
यशस्वी जायसवाल1455943.00
जोस बटलर1353366.62
निकोलस पूरन1351146.45
विराट कोहली1150563.12
केएल राहुल1250456.00
प्रभसिमरन सिंह1245838.16
ये भी पढ़ें:नेहरा ने किया ये बड़ा काम, कप्तान गिल ने किया कबूल; कहा- वह जानते थे कि...

पर्पल कैप की रेस में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ। गुजरात के स्पिनर साई किशोर को जरूर एक स्थान का फायदा हुआ। वह अब सातवें पर आ गए हैं। किशोर ने 13 मैचों में 16 शिकार किए हैं। उन्होंने जीटी वर्सेस एलएसजी मैच में 3 तीन ओवर में 34 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। पर्पल कैप फिलहाल जीटी के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। उन्हें लखनऊ के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्पिनर नूर अहमद ने भी 13 मैचों में 21 शिकार किए हैं।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
प्रसिद्ध कृष्णा132119.66
नूर अहमद132118.42
ट्रेंट बोल्ट121920.36
जोश हेजलवुड101817.27
वरुण चक्रवर्ती121719.35
जसप्रीत बुमराह91614.12
साई किशोर131620.50
अर्शदीप सिंह121621.93
वैभव अरोड़ा111624.43
हर्षल पटेल111524.66
मोहम्मद सिराज121527.06