Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsATS Team Arrests Youth in Dimri s Punjabi Tola During Secret Operation
एटीएस की टीम ने एक युवक को उठाया
डुमरी के पंजाबी टोला में गुरुवार की सुबह एटीएस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुप्त रखी गई थी, जिससे स्थानीय पुलिस को बाद में जानकारी मिली। युवक कुछ वर्षों से उस घर में किराए पर रह...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 23 May 2025 05:17 AM

डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार पंजाबी टोला से गुरुवार की सुबह रांची से आए एटीएस की टीम ने एक युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई। टीम ने इस कार्रवाई को गुप्त रखा था, जिससे स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी बाद में हुई। बताया जाता है कि गुरुवार की अहले सुबह पहुंची एटीएस की टीम ने पंजाबी टोला स्थित एक घर को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने उस घर में रहनेवाले एक युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई। स्थानीय लोगो के अनुसार टीम ने जिस युवक को पकड़ा है वह उस घर में कुछ वर्षों से किराये पर रह रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।