Stormy winds wreak havoc in Madhya Pradesh, 5 dead from Bhind to Morena; How much damage MP में तूफानी हवाओं मचाया कहर, भिंड से मुरैना तक 5 की मौत; कहां कितना नुकसान, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Stormy winds wreak havoc in Madhya Pradesh, 5 dead from Bhind to Morena; How much damage

MP में तूफानी हवाओं मचाया कहर, भिंड से मुरैना तक 5 की मौत; कहां कितना नुकसान

मध्य प्रदेश में गुरुवार रात 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली तूफानी हवाएं कहर बनकर आईं। इस दौरान कई जगहों पर हादसे हुए, जिनमें कुल 5 लोगों की मौत हो गई। अनेक जगहों पर पेड़, बिजली के खंभे और होर्डिंग गिर गए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरFri, 23 May 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
MP में तूफानी हवाओं मचाया कहर, भिंड से मुरैना तक 5 की मौत; कहां कितना नुकसान

पूरे मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक साथ प्री-मॉनसून की बारिश दर्ज की गई है। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। वहीं गुरुवार रात 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली तूफानी हवाएं कहर बनकर आईं। इस दौरान कई जगहों पर हादसे हुए। मुरैना में 4 और भिंड में एक 9 साल की बच्ची सहित कुल 5 की मौत हो गई। वहीं ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर पेड़ व होर्डिंग गिरे। घाटमपुर रोड पर भी कार के ऊपर पेड़ और बिजली का पोल गिर गया।

मुरैना में रात 10:30 बजे सबलगढ़ के जाबरौल गांव में तेज आंधी से भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबने से एक युवक सोनू कुशवाह की मौत हो गई। वहीं, दिमनी के रमपुरा के हार में सो रहे श्रीराम कुशवाह पर पेड़ टूटकर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से वृद्ध की मौत हो गई। माता बसैया में लक्ष्मी और अंबाह में रामदुलारी माहौर पर टिनशेड गिरने से मौत हो गई।

तेज आंधी से 6 दर्जन स्थानों पेड़ उखड़ गए। कई जगहों पर बिजली के पोल टूटने से बिजली आपूर्ति भी ठप रही। इसके अलावा, गोहद के बड़ेरा गांव में मकान पर लगी सीमेंटेड चादर आंगन में सो रही 9 साल की अंजलि उर्फ अंजो बघेल के ऊपर आ गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। नयापुरा में आंगन में सो रही चंद्रकली गोयल के सिर पर पत्थर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा दतिया जिले में आंधी से 70 से अधिक बिजली के पोल टूट गए, 8 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए।

सेवढ़ा में पेड़ गिरने से एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिले में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई। वही श्योपुर में आंधी से जिले के अधिकांश हिस्से में बिजली गुल हो गई। पांडोला में गुरुवार शाम 4:30 बजे 15 मिनट तक चने आकार के ओले गिरे। इसके बाद शिवपुरी में रात 11 बजे आंधी शुरू हुई। कंपनी ने बिजली सप्लाई बंद कर दी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर में बने लो प्रेशर से मॉनसून को करंट मिलेगा, लेकिन यही सिस्टम यदि आसपास की नमी खींच लेता है तो मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। ऐसे में वह केरल में कुछ दिन अटक सकता है। मॉनसून मध्य प्रदेश में 16 से 18 जून के बीच एंट्री कर सकता है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|