UP Prayagraj Man Duped With Lakhs of Rupees in the name of land given Fake job Letter पहले जमीन के नाम पर लाखों रुपये ठगे, फिर थमाया फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj Man Duped With Lakhs of Rupees in the name of land given Fake job Letter

पहले जमीन के नाम पर लाखों रुपये ठगे, फिर थमाया फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र

यूपी के प्रयागराज में हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश शर्मा से जैतवारडीह थरवई के एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों ने मिलकर जमीन के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी कर ली।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवादाता, प्रयागराजFri, 23 May 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
पहले जमीन के नाम पर लाखों रुपये ठगे, फिर थमाया फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र

यूपी के प्रयागराज में हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश शर्मा से जैतवारडीह थरवई के एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों ने मिलकर जमीन के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी कर ली। वहीं रुपये वापस मांगने पर आरोपी पुरुषोत्तम लाल ने खुद को फाफामऊ के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य होने की हवाला देते हुए अधिवक्ता को लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्त का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। पैसे वापस मांगने के समय आरोपी गायब हो गए। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जार्जटाउन थाने की पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बैरहना निवासी अधिवक्ता अखिलेश शर्मा की तहरीर के अनुसार वर्ष 2018 में साथी अधिवक्ता के माध्यम से पुरुषोतम लाल से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने खुद को बाल निकेतन इंटर कॉलेज का प्राधानाचार्य बताते हुए जैतवारडी में जमीन दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये लिखा-पढ़ी के साथ जमा कराया। लेकिन, जमीन की बैनामा नहीं होने पर रुपये वापस मांगने पर पहले कई साल तक टालमटोल करता रहा।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका की शर्त पर बौखलाया प्रेमी, गर्लफ्रेंड का हाल सुन कांप जाएगी हर लड़की

फिर तिलक शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल अल्लापुर में लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्ती का फर्जी दस्तावेज थमा दिया। नियुक्ति पत्र लेकर विद्यालय जाने पर पता चला कि पुरुषोत्तम लाल खुद प्रधानाचार्य नहीं है। साथ ही नियुक्ति पत्र के फर्जी होने की जानकारी मिली। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

वर्क प्रॉम होम के नाम पर युवती से हुई ठगी

प्रयागराज के एलनगंज की रहने वाली वर्णिका शुक्ला ने पुलिस को बताया कि छह अप्रैल को उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल पर वर्क प्रॉम होम नौकरी के लिए खुद को पंजीकृत किया था। इसके बाद ठगों ने नौकरी के नाम पर उनसे कुल 37,200 रुपये की ठगी कर ली। कर्नलगंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |