RPF Seizes 5 262 Kg of Ganja in Gaya-Koderma Rail Section Arrests Smuggler आरपीएफ ने 5.262 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर धराया, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRPF Seizes 5 262 Kg of Ganja in Gaya-Koderma Rail Section Arrests Smuggler

आरपीएफ ने 5.262 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर धराया

फोटो -पांच पैकेट में पैक था 52500 रुपये का गांजा -आरपीएफ ने बरामद गांजे को

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 23 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ ने 5.262 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर धराया

गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर आरपीएफ ने 5.262 किलो गांजा किया बरामद किया है। साथ ही मौके से एक तस्कर को भी दबोचा है। पांच पैकेट में पैक बरामद गांजा का कीमत 52 हजार 500 रुपए है। गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान आरपीएफ को यह सफलता मिली है। बताया गया है कि आरपीएफ पोस्ट कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गया-कोडरमा रेलखंड पर प्रतिबंधित सामानों की तस्करी के खिलाफ विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। उसके पास रहे पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से टेप से लपेटा हुआ पांच पैकेटों में 5.262 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ।

इसका अनुमानित कीमत 52 हजार 500 रूपये पाया गया है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर लाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम व पता- संतोष कुमार, पिता-फुलेसर यादव, ग्राम-चतुरे खाप, थाना-आमस, जिला-गया बताया। उसने बताया कि वह कोडरमा रेलवे स्टेशन से कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली 13151 अप कोलकाता एक्सप्रेस से गया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके पूर्ण अन्य कार्यवाही करते हुए आवश्यक सभी कागजात तैयार किया गया। संपुर्ण कार्यवाही की विडियोग्राफी की गयी। इसके बाद बरामद गाँजा व गिरफ्तार अभियुक्त को मौके पर तैयार कागजात के साथ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपूर्द किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।