प्रेमिका ने रखी सरकारी नौकरी पर शादी की शर्त, प्रेमी ने किया वो हाल कि कांप जाएगी हर लड़की
यूपी के बिजनौर में रुचिका हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रेमिका ने शादी को लेकर कुछ ऐसी शर्त रख दी जिसे सुनते ही प्रेमी बौखला गया। प्रेमिका का हाल ऐसा कर दिया जिसे सुनकर हर लड़की कांप जाएगी।

यूपी के बिजनौर में चर्चित रुचिका हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रुचिका ने प्रेमी से शर्त रखी थी कि सरकारी नौकरी पाओगे तभी शादी करेंगे। इस पर बौखलाए प्रेमी ने प्रेमिका का हाल ऐसा कर दिया जिसे सुनकर हर लड़की कांप जाएगी। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए हैं। पुलिस आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ग्राम दीत्तनपुर निवासी देव सिंह ने 10 मई को अपनी 21 वर्षीय पुत्री रुचिका रानी की पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि रुचिका ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की। जांच के दौरान यह आशंका जताई गई कि युवती को कोई जान-पहचान वाला ही अपने साथ ले गया है। 18 मई को गौराबादल चौकी के पास पोषक नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ। लाश की शिनाख्त परिजनों ने रुचिका के रूप में की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रुचिका की गला घोंटकर हत्या की गई। लाश 6-8 दिन पुरानी थी। पुलिस का मानना है कि गुमशुदगी दर्ज होने से पहले ही युवती की हत्या की जा चुकी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के शक पर सुहागपुर निवासी शिवम पुत्र ऋषिपाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वर्ष 2016 से उसका रुचिका से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन सरकारी नौकरी न होने के कारण रुचिका ने शादी से इनकार कर दिया। नौकरी पाने की शर्त रखी थी।
खुलासे में कोतवाल राजेश कुमार, एसआई हरेंद्र कुमार समेत टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
10 मई को बाइक पर ले गया युवक
10 मई को शिवम ने रुचिका को आरएसएम तिराहे से बाइक पर बैठाया और अपने घर ले गया। जहां दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी हुई। रूचिका ने सरकारी नौकरी पाने के बाद शादी करने की शर्त रखी थी। इसी दौरान शिवम ने अपनी मां सुमेश और पिता ऋषिपाल के साथ मिलकर रुचिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाइक से ले जाकर पोषक नहर में फेंक दिया। वहीं उसका बैग भी नहर में फेंका।
हत्या के आरोप में प्रेमी माता पिता गिरफ्तार
पुलिस ने शिवम, उसके पिता ऋषिपाल सिंह और मां सुमेश देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक और रुचिका की चप्पल भी बरामद हुई। आरोप है कि तीनों ने मिलकर युवती की हत्या कर ठिकाने लगाया।