शामली : आवारा कुत्ते ने बच्ची को बालों से खींचा, गंभीर
Shamli News - जलालाबाद के मोहल्ला आर्यनगर में तीन साल की बच्ची को आवारा कुत्ता बाल से पकड़कर खींच ले गया, जिससे वह घायल हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में थानाभवन सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे 20 टांके लगे हैं। घटना ने...

जलालाबाद। क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर में तीन साल की बच्ची को आवारा कुत्ता बाल से पकड़कर खींचकर ले गया। इसमें वह घायल हो गई। उसे थानाभवन सीएचसी ले जाया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिवारों को अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। गुरुवार को मोहल्ला आर्यनगर में जैन मंदिर के निकट इमरान की तीन वर्ष की मासूम बेटी घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी। उसी वक्त आवारा कुत्ते ने मासूम के सिर को अपने जबड़े में दबाकर खींचकर ले गया और बुरी तरह से नोच दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर परिजन बाहर दौड़े और कुत्ते से उसको छुड़ाया।
लहूलुहान बच्ची को तुरंत थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बच्ची के सिर में लगभग 20 टांके आए हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।