जमीन कब्जे से रोकने पर दम्पति पर कुल्हाड़ी से हमला
Lucknow News - मोहनलालगंज में जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में दम्पति पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। रामपति के पति शंकर पर कई वार किए गए और बचाव करने पर रामपति को भी घायल कर दिया गया। पुलिस ने अनिल रावत और अमित...

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज पुलिस ने जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में दम्पति पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल चार आरोपित फरार हैं। बेलहनी निवासी रामपति के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे विपक्षी राज कुमार, अनिल, शिल्पा, सुरेंद्र, सुखमी और अमित ने जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा किया था। आरोपित ने रामपति के पति शंकर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। बीच बचाव करने पर रामपति को भी हमला कर घायल कर दिया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ज्योतिनगर के पास से बेलहनी निवासी अनिल रावत और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।