Collision Between Auto and Container Injures 14 Family Members in Kolebira सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCollision Between Auto and Container Injures 14 Family Members in Kolebira

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल

कोलेबिरा में शुक्रवार को रणबहादुर सिंह चौक के पास ऑटो और कंटेनर की सीधी टक्कर में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल हो गए। मुन्नी देवी अपने परिवार के साथ सिमडेगा केलाघाघ डैम घूमने जा रही थीं। सभी घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 24 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ में शुक्रवार को रणबहादुर सिंह चौक के समीप ऑटो और कंटेनर में सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल हो गए। बताया गया कि कोलेबिरा निवासी मुन्नी देवी अपने परिवार के साथ ऑटो में सिमडेगा केलाघाघ डैम घुमने जा रही थी। इसी क्रम में रणबहादुर सिंह चौक के समीप ऑटो की टक्कर कंटेनर से हो गई। दुर्घटना में ऑटो में बैठे सभी 14 यात्री घायल हो गए। घायलों में पंकज साहू, संजय साहू, लक्ष्मण कुमार, काजल देवी, उषा देवी, रानी कुमारी, मंगलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, सुरज कुमार, स्वाति कुमारी, नंदनी कुमारी और शिव कुमार शामिल है।

दुर्घटना के बाद सभी घायलों का सीएचसी लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।