सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल
कोलेबिरा में शुक्रवार को रणबहादुर सिंह चौक के पास ऑटो और कंटेनर की सीधी टक्कर में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल हो गए। मुन्नी देवी अपने परिवार के साथ सिमडेगा केलाघाघ डैम घूमने जा रही थीं। सभी घायलों...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ में शुक्रवार को रणबहादुर सिंह चौक के समीप ऑटो और कंटेनर में सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल हो गए। बताया गया कि कोलेबिरा निवासी मुन्नी देवी अपने परिवार के साथ ऑटो में सिमडेगा केलाघाघ डैम घुमने जा रही थी। इसी क्रम में रणबहादुर सिंह चौक के समीप ऑटो की टक्कर कंटेनर से हो गई। दुर्घटना में ऑटो में बैठे सभी 14 यात्री घायल हो गए। घायलों में पंकज साहू, संजय साहू, लक्ष्मण कुमार, काजल देवी, उषा देवी, रानी कुमारी, मंगलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, सुरज कुमार, स्वाति कुमारी, नंदनी कुमारी और शिव कुमार शामिल है।
दुर्घटना के बाद सभी घायलों का सीएचसी लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।