Thieves Steal Scooter in Lachhargadh Village CCTV Captures Theft Incident अज्ञात चोरो ने चोरी की तीन घटना को दिया अंजाम, एक में हुए सफल, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsThieves Steal Scooter in Lachhargadh Village CCTV Captures Theft Incident

अज्ञात चोरो ने चोरी की तीन घटना को दिया अंजाम, एक में हुए सफल

लचरागढ़ गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक स्कुटी की चोरी की। चोर प्रतीक इंडेन गैस एजेंसी की स्कुटी चुरा ले गए, जबकि दो बाइकों को चोर नहीं ले जा सके। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 24 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात चोरो ने चोरी की तीन घटना को दिया अंजाम, एक में हुए सफल

बानो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लचरागढ़ गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरो के द्वारा एक स्कुटी की चोरी की गई। जबकि दो बाईक को चोर ले जा नहीं सके। बताया गया कि गुरुवार की रात चोरो ने प्रतीक इंडेन गैस एजेंसी, बिजली मैकेनिक महेश सिंह और सुरज मोटर गैरेज में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें से चोर प्रतीक इंडेन गैस के संचालक की स्कुटी को चोरी करने में सफल रहा। जबकि महेश सिंह और सुरज मोटर गैरेज की बाईक को लेकर चोर भाग नहीं सके। बताया गया कि सुरज मोटर गैरेज से चोरी की गई बाईक स्टार्ट नहीं हुई, और महेश सिंह की बाइ्क का भी टंकी टुटी हुई थी।

चोरो के द्वारा की गई चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चोरो की तालाश में जुट गई है। एक ही रात में तीन तीन जगहों से चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद लोगों में दहशत है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।