Dr Jaya Chauhan Assumes Role as Principal of DPS Ranchi Aims for Improvement डॉ जया चौहान ने डीपीएस रांची में प्राचार्य का कार्यभार संभाला, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDr Jaya Chauhan Assumes Role as Principal of DPS Ranchi Aims for Improvement

डॉ जया चौहान ने डीपीएस रांची में प्राचार्य का कार्यभार संभाला

डॉ जया चौहान ने शुक्रवार को डीपीएस रांची के प्राचार्या का कार्यभार संभाला। लगभग दो दशकों तक वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका रहने के बाद, वे स्कूल की संस्कृति से परिचित हैं। पहले डीपीएस राउरकेला की प्राचार्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
डॉ जया चौहान ने डीपीएस रांची में प्राचार्य का कार्यभार संभाला

रांची, वरीय संवाददाता। डॉ जया चौहान ने शुक्रवार को डीपीएस रांची की प्राचार्या के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति हाल ही में दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा की गई थी। लगभग दो दशकों तक डीपीएस रांची में वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका के रूप में सेवा देने वाली डॉ चौहान स्कूल की संस्कृति और मूल्यों से भलीभांति परिचित हैं। डीपीएस रांची में वापसी से पूर्व डॉ चौहान डीपीएस राउरकेला की प्राचार्या थीं। विद्यालय के शिक्षकों ने डॉ जया चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ जया चौहान ने कहा कि वे स्कूल की हर पहलू से वाकिफ हैं और अब बतौर प्राचार्या भी राउरकेला में किए कार्यों का अनुभव है।

मेरी पूरी कोशिश है कि डीपीएस रांची को और बेहतर बनाने में सहयोग कर सकूं। बच्चों को नई दिशा और नई उड़ान मिले, यह प्राथमिकता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।