भाजपाइयों ने सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
राजपुर, एक संवाददाता।परेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भी उत्साह दिखाया गया। कहा कि यह यात्रा सैनिकों के बलिदान और देश की एकता को समर्पित है

राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के वीर सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामजीत राय के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वीर सैनिक जिंदाबाद आदि नारे लगाये जा रहे थे। इसके अलावे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भी उत्साह दिखाया गया। कहा कि यह यात्रा सैनिकों के बलिदान और देश की एकता को समर्पित है। कहा भारत अब आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। किसी मायने में देश के सैनिक समेत आमलोग पाकिस्तानी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा नेता कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा भाजपा कार्यालय से प्रारंभ कर बाजार रोड़ होते हुए पुरानी बाजार स्थित हाईस्कूल प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नोखा रोड, नासरीगंज रोड समेत विभिन्न जगहों से होकर गुजरी।
मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपक गुप्ता, संतोष पांडेय, तीर्थ नारायण, उपेंद्र सिंह, संजय पांडेय, अनिल राय, सनी वर्मा, अरविंद राय, लक्ष्मण पाठक, रवि रंजन, राकेश सिंह, संजीत पाठक, अमित तिवारी, राहुल दूबे, शिवम कुमार, मृत्युंजय पाठक, प्रदीप गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।