युवक को पीटने का वीडियो वायरल, केस
समस्तीपुर में एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। युवक पर आरोप है कि उसने एक युवती से छेड़खानी की थी। युवती के परिजनों ने उसे बंद कमरे में ले जाकर पीटा। पीड़ित ने नगर थाने में चार...

समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में मार खाते दिख रहा शख्स शहर के थानेश्वर मंदिर के पास ही मोबाइल दुकान चलाता है। आरोप है कि उसने पुरानी पोस्ट आफिस रोड में एक युवती से छेड़खानी की थी। इसके बाद युवती के परिजनों ने एक बंद कमरे में ले जाकर मोबाईल दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी और इसका वीडियो भी बना लिया। पिटाई का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित मोबाइल दुकानदार मुकेश कुमार ने नगर थाने चार नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।