त्रिमुहान घाट पर पीपापुल की स्वीकृति के बाद किसानों में खुशी
बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के कोसी क्षेत्र के किसानों में त्रिमुहान घाट में पीपापुल के

प्रखंड के कोसी क्षेत्र के किसानों में त्रिमुहान घाट में पीपापुल के निर्माण की घोषणा को लेकर हर्ष व्याप्त है। औलिया निवासी किसान राहुल कुमार ने कहा, सरकार यह कदम स्वागत योग्य है। इस पीपापुल के निर्माण के बाद किसान को खेती के लिए नाव पर निर्भर रहने की आवश्यकता नही होगी। हरियो के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पवन साह ने कहा कि इस पीपापुल के निर्माण के बाद खासकर हरियो पंचायत के लोगों को काफी फायदा होगा। हरियो पंचायत की आधी से ज्यादा आबादी कोसी पार ही है। हरियो पंचायत के पंसस प्रतिनिधि ने कहा, अभी हमलोग को चोरहर होकर जाना पड़ता है, इधर से प्राइवेट नाव जब मन होता है चलाता है नहीं चलता है, सरकार द्वारा कोई नाव की सुविधा नहीं दी गई है।
बिहपुर जिला पार्षद रेणु चौधरी ने कहा कि पीपापुल महज़ एक वैकल्पिक व्यस्था मात्र है। सरकार को स्थायी निदान पर ध्यान देने की जरुरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।