Bihar s Development Under Nitish Modi MP Lovely Anand Highlights Women s Reservation सीएम ने महिलाओं को दिया उचित सम्मान : लवली आनंद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar s Development Under Nitish Modi MP Lovely Anand Highlights Women s Reservation

सीएम ने महिलाओं को दिया उचित सम्मान : लवली आनंद

गायघाट, एक संवाददाता। सांसद लवली आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
सीएम ने महिलाओं को दिया उचित सम्मान : लवली आनंद

गायघाट, एक संवाददाता। सांसद लवली आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार एवं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास तेजी से हो रहा है, जिस महिला आरक्षण के लिए हमने संसद में लड़ाई लड़ी और अरेस्ट भी हुए उसे नीतीश कुमार ने लागू कर महिलाओं को उचित सम्मान दिया है। वे रविवार को चोरनियां में सभा को संबोधित कर रहीं थीं। वे दरभंगा के पोलो मैदान मे 27 मई को आयोजित सूरज नारायण सिंह स्मृति सह सम्मान समारोह मे भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सूरज बाबू गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे।

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सूरज बाबू को भारतरत्न मिलना ही चाहिए। कहा कि जो देश और समाज अपने पूर्वजों को याद नहीं करता उसका नाश हो जाता है। इसलिए हमलोग पोलो मैदान में जुटकर भारत सरकार से सूरजबाबू को भारत रत्न देने की मांग करेंगे। अंशुमान आनंद ने कहा कि सूरज बाबू का जितना बड़ा संघर्ष था उसे इतिहासकार ने उचित स्थान नहीं दिया। उन्होंने सरकार से सूरज बाबू के जीवनी को किताब में शामिल कर बच्चों को पढ़ाने की मांग की। सांसद लवली आनंद व अंशुमान आनंद को शॉल व तलवार भेंटकर एवं मिथिला का पाग पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर ठाकुर आलोक प्रताप, प्रो. जगन्नाथ सिंह, अनवर फरीदी, फ्रेंड्स आफ आनंद के अनिल सिंह, पूर्व मुखिया वीर प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह, कपींद्र पटेल, पूर्व पंसस राजू कुमार व ज्योति सिंह, सरपंच पति सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। इधर भूसरा, रामनगर व कमरथू में भी सांसद लवली आनंद ने लोगों को सूरजबाबू स्मृति सम्मान समारोह में आने का न्योता दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।