पूर्णिया: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक
भवानीपुर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुकेश कुमार दिनकर ने की, जिसमें जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल और...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल एवं विधानसभा प्रभारी डॉ. सुशील कुमार सुमन मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा मंगलवार को अग्रसेन भवन में पहुंचेंगे। सभी कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम को सफल बनाने में अभी से जुट जाएं। वहीं विधानसभा प्रभारी ने कहा कि जदयू एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है इसलिए आपलोग एक पारिवारिक सदस्य के तरह आपस मे तालमेल बैठाकर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।
बैठक को शम्भू प्रसाद मंडल, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आजाद आलम, जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, शंकर शर्मा, पूर्व मुखिया विमल किशोर मंडल, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी चौधरी आदि ने भी किया। कार्यक्रम में अमन सिंह, निर्मल कुमार राय, अरविंद कुमार पासवान, राजसकिशोर मेहता, दीपक कुमार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।