Increased Accidents Due to Lack of Road Widening on Azamgarh-Varanasi Route सड़क चौड़ीकरण न होने से बढ़ रही दुर्घटनाएं, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsIncreased Accidents Due to Lack of Road Widening on Azamgarh-Varanasi Route

सड़क चौड़ीकरण न होने से बढ़ रही दुर्घटनाएं

Jaunpur News - आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर दानगंज से कनौरा तक सड़क का चौड़ीकरण न होने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। किसान नेता अजीत सिंह ने जिलाधिकारी और नेताओं को इस बारे में बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अस्थाई टोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 May 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
सड़क चौड़ीकरण न होने से बढ़ रही दुर्घटनाएं

चंदवक। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर दानगंज पड़सौरी से कनौरा तक सड़क का चौड़ीकरण न होने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इस संबंध में किसान नेता अजीत सिंह ने जिलाधिकारी के साथ ही बड़े नेताओं को कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक सड़क चौड़ीकरण तो छोड़िए पटरी तक नहीं बनी। इससे बाइक सवार व पैदल चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। किसान नेता ने बताया कि चोलापुर क्षेत्र के ढेरही में जो भी अस्थाई टोल प्लाजा बना है वह मानक के अनुसार नहीं है। एनएचएआई बिना सड़क चौड़ी किये ट्रेलर डंपर जैसी बड़ी ओवरलोड गाड़िया टोल टैक्स देकर उक्त मार्ग से जाने के लिए छोड़ रहा है जो दुर्घटना का कारण है।

उक्त सड़क हाइवे नहीं है जिसपर ट्रेलर, डम्फर चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दुर्घटनाओ में मरने वालों की सूची लेकर डोभी के किसान प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।