तैयारी पूरी,सात पंचायतों में आज आयोजित होगी स्वास्थ्य शिविर
कोचस, हिन्दुस्तान टीम।गी। जिसमें ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य जांच सुबह नौ बजे से शुरू होगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

कोचस, हिन्दुस्तान टीम। पीएचसी कोचस के तत्वावधान में शनिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति विकास योजनाओं के तहत सात पंचायतों में शिविर आयोजित होगी। जिसमें ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। शिविर में स्वास्थ्य जांच सुबह नौ बजे से शुरू होगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। विशेष रूप से अनुसूचित जाति-जनजाति समुदायों के लिए यह सराहनीय पहल है। कहा चयनित स्वास्थ्यकर्मी और आशा शिविर स्थल पर उपस्थित रहेंगी। लोगों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श तथा आवश्यक दवाएं दी जाएंगी। बताया बलथरी, कपसियां, लहेरी, कथराई, चितैनी , रेड़िया, और अगरसी डिहरा पंचायत में शिविर आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।