एचपीवी टीकाकरण को लेकर विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
(युवा पेज) स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का

सासाराम, नगर संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नौ वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की छात्राओं को एचपीवी (मानव पेपिलोमा वायरस) टीका दिया जा रहा है। उससे पहले स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा एचपीवी (मानव पेपिलोमा वायरस) टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य, एचपीवी संक्रमण, खासकर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करना और एचपीवी वैक्सीन के महत्व और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के बीएचएम दिवाकर पाण्डेय, अब्दुल खालिद एवं प्रवीण कुमार मिश्रा ने एचपीवी (मानव पेपिलोमा वायरस) की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि स्कूलों में एचपीवी टीकाकरण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे छात्राओं को इस महत्वपूर्ण वैक्सीन के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे वे एचपीवी संक्रमण और इससे जुड़े कैंसर जैसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से सुरक्षित रह सकते हैं। बच्चों को एचपीवी वैक्सीन के बारे में जानकारी मिलती है। जिससे वे इसके फायदे और नुकसान को समझ सकते हैं। बच्चों को अपने माता-पिता या अभिभावकों को एचपीवी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार, शिक्षक डॉ. अमित राठौर, शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी, मंजूश्री वर्मा, पल्लवी अर्चना एवं नीतू कुमारी भी मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।