2.5 करोड़ की चरस के साथ दो धराए
सिकटा में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में शिकारपुर गांव से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के पास से 25 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये है। दोनों तस्करों को...
सिकटा, एक संवाददाता। सिकटा एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को शिकारपुर गांव से दो बाइक से ढाई करोड़ की चरस समेत दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। तस्करों की पहचान बलथर थाने के पुरैनिया गांव निवासी जितेन्द्र पटेल के पुत्र अंशु कुमार व मनोज पटेल के पुत्र तरुण कुमार पटेल के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि एसएसबी के 47वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सह सिकटा एसएसबी प्रभारी अविनाश पटेल के आवेदन पर उक्त दोनों युवकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसबी व पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से दो बाइक से तस्कर चरस की खेप लेकर शिकारपुर गांव के रास्ते निकलने वाले है। सूचना मिलते ही एसएसबी व पुलिस ने सयुंक्त रूप से शिकारपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर के ईद-गिर्द नाकेबंदी कर दी। घंटों नाकेबंदी के बाद दोनों बाइक सवार पहुंचे। हालांकि उन्हें पुलिस की मौजूदगी की भनक लग गई। वे भागने के फिराक में थे। लेकिन एसएसबी जवानों के साथ मिलकर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इसके बाद बाइक की तलाशी ली गई। तलाशी में दोनों बाइक में लटके झोला को जब्त किया गया। प्रशिक्षु बीडीओ विकास कुमार सिंह के देख-रेख में दोनों झोले की जांच की गई। इसमें कुल 51 पैकेट में 25 किलोग्राम वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैक में चरस जब्त की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।