संगठनात्मक चुनाव को लेकर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित
फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की बैठक में आगामी चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने बताया कि चुनाव अगस्त में होंगे और नए सदस्यों का पंजीकरण इस रविवार से...

पटना में आठ जून को होने वाली बैठक में भी चुनाव को ले होगी चर्चा फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में हैं 750 दवा दुकानदार फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कोर कमेटी की एक बैठक स्थानीय सुनील सर्जिकल्स एजेंसीज के परिसर में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में दवा व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ सत्र 2025-28 के लिए संगठनात्मक चुनाव कराये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संघ के संरक्षक विनोद सरावगी, सचिव मनोज कुमार भारती, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनु,संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, शाखा समन्यक गणेश यादव,प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा, वरिष्ठ सदस्य घनश्याम जायसवाल आदि मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने बताया कि अगस्त महीने में यह चुनाव संपन्न कराए जाने की संभावना पर चर्चा हुई, तथा इसके आलोक में चुनाव की प्रक्रिया के प्रथम चरण में नए दुकानदारों को सदस्य बनाए जाने एवं पुराने सदस्यों का नवीकरण करने का काम इस रविवार से शुरू किया जाएगा। वहीं संघ के संरक्षक विनोद सरावगी ने कहा की कंपनियों के द्वारा नए स्टॉकिस्ट बनाने की प्रक्रिया में एलओटी को प्रभावी एवं कारगर रूप से लागू किया जाना चाहिए। संघ के सचिव मनोज कुमार भारती ने कहा की इस चुनाव के साथ-साथ त्रिवार्षिक आमसभा भी आयोजित की जाएगी। संगठन सचिव कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की फारबिसगंज अनुमंडल में अनुज्ञप्ति प्राप्त दवा दुकानों की संख्या 750 से भी ज्यादा हो गई है। वही प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन ने कहा की इस चुनाव के संदर्भ में बिहार केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की पटना में 8 जून को होने वाली बैठक में भी प्रांतीय पदाधिकारीयों से भी चर्चा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।