डेहरी रेलवे स्टेशन पर निकाली गई जागरूकता रैली
(पेज पांच) त स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के छात्र और रेल कर्मी शामिल हुए

डेहरी, एक संवाददाता आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इसे लेकर रेलवे ने श्रृंखलावद्ध कार्यक्रम शुरू की है। इसके तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के छात्र और रेल कर्मी शामिल हुए। विदित हो कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के आलोक में प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें थीम पर 22 मई से पांच जून तक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्लास्टिक प्रदूषण को लेकर अलग-अलग दिन कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, कार्यशाला और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
अभियान का मुख्य मकसद एकल-उपयोग प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) को समाप्त करने, पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। 22-24 मई को रेलवे स्टेशनों पर पोस्टर, पंपलेट और डिजिटल सामग्री के माध्यम से स्टील/पुनर्चक्रण योग्य बोतलों और लंचबॉक्स के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर कार्यशालाएं और यात्रियों के लिए अपने बोतल साथ लाएं अभियान चलेगा। 25-27 मई को स्वच्छता अभियान, कचरा पृथक्करण डिब्बों की स्थापना और आईआरसीटीसी द्वारा बायोडिग्रेडेबल कटलरी को बढ़ावा दिया जाएगा। 28-30 मई को प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों की समीक्षा, विक्रेताओं की निगरानी, पानी रिफिल पॉइंट्स का निरीक्षण और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। वहीं 31 मई से दो जून को प्रभात फेरी, चित्रकला/निबंध/क्विज प्रतियोगिताएं, पार्कों का रखरखाव, बायो-टॉयलेट्स की निगरानी, प्राकृतिक उत्पादों और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने को लेकर कार्यक्रम किये जाएंगे। वहीं 3-4 जून को वर्षा जल संचयन, जल पुनर्चक्रण, जल निकायों की सफाई और स्कूली बच्चों के साथ सत्र का आयोजन होगा। समापन पर 5 जून को समारोह की उपलब्धियों का प्रदर्शन, योगदानकर्ताओं को पुरस्कार और सारांश रिपोर्ट जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।