Bulandshahr Police Encounter Two Cattle Smugglers Arrested One Injured बुलंदशहर : गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Police Encounter Two Cattle Smugglers Arrested One Injured

बुलंदशहर : गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार

Bulandsehar News - बुलंदशहर में पुलिस और स्वाट टीम ने संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान गोतस्करों से मुठभेड़ की। एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह और एक कार बरामद की। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 23 May 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार

बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और स्वाट टीम की बराल मार्ग पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर के गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह, कारतूस और एक कार बरामद की है। शुक्रवार को सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गुरुवार रात बराल रोड पर टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान गुलावठी की ओर से तेज गति से आती एक संदिग्ध सफेद कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे।

पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बताया कि गिरफ्तार घायल आरोपी इकबाल निवासी संभलहेड़ा मुजफ्फरनगर और दूसरा गिरफ्तार आरोपी गुलजार निवासी बजहेड़ी मुजफ्फरनगर है। घायल बदमाश इकबाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर गोतस्कर हैं, जो 16 अप्रैल को गोवंश तस्करी के एक मामले में वांछित चल रहे थे। उनके खिलाफ गोवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले दो अन्य आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।