बीमा कंपनी का डेटा बेचने में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने बीमा कंपनी का डेटा बेचने के आरोप में 33 वर्षीय योगेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उसने कॉल सेंटर से डेटा चोरी कर 25 हजार रुपये में अपने साथी को बेचा। इससे पहले दो अन्य आरोपी भी...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बीमा कंपनी का डेटा बेचने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर की शिव कॉलोनी डबरा निवासी 33 वर्षीय योगेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। गत 22 फरवरी को साइबर अपराध, दक्षिण को बीमा कंपनी के एक प्रतिनिधि ने शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी का डेटा को बेचा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार किया। इससे पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेश कुमार गुप्ता एक कॉल सेंटर में काम करता था।
इसी दौरान इसने कॉल सेंटर से बीमा कंपनी का डेटा चोरी कर लिया था। इस डेटा को उसने अपने अन्य साथी आरोपी विश्वाश कुमार गुप्ता को 25 हजार रुपये में बेचा था। विश्वास ने यह डेटा एक अन्य आरोपी मुहम्मद अंजुम परवेज को बेच दिया था। आरोपी मुहम्मद अंजुम परवेज ने डेटा को लीक करने की धमकी देकर शिकायतकर्ता कंपनी के प्रबंधक से 40 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद अंजुम परवेज और विश्वास कुमार गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीसरे आरोपी योगेश को अब गिरफ्तार किया है। आरोपी योगेश के कब्जे से एक मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।