Health Minister Mangal Pandey Responds to Prashant Kishore s Criticism पीके ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं भिजवाया था : मंगल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsHealth Minister Mangal Pandey Responds to Prashant Kishore s Criticism

पीके ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं भिजवाया था : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल में बिहार में लोगों की सेवा की। उन्होंने यह भी बताया कि किशोर उस समय ममता बनर्जी के प्रचार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
पीके ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं भिजवाया था : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह सही है कि कोरोना के समय मैं बिहार का स्वास्थ्य मंत्री था। मैं पूरी तन्मयता से बिहार में रहकर राज्य के लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन, मैं आपको (प्रशांत किशोर) याद दिला दूं कि आप उस समय करोड़ों-अरबों कमाने के लिए ममता बनर्जी के प्रचार में जुटे हुए थे। श्री पांडेय ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जहां तक मुझे याद है प्रशांत किशोर ने कोरोना के समय एक ऑक्सीजन का सिलेंडर तक नहीं भिजवाया था।

मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने गुरुवार को सारण में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कौन हैं मंगल पांडेय। लोगों को यह याद रखना चाहिए कि जब कोरोना काल में लोग पैदल चल कर बिहार लौट रहे थे तब मंगल पांडेय ही स्वास्थ्य मंत्री थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।