Yogi government give big relief to employees posted in villages service manual will be made these facilities available योगी सरकार गांवों में तैनात कर्मचारियों को देगी बड़ी राहत, बनेगी सेवा नियमावली, मिलेंगी यह सुविधाएं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYogi government give big relief to employees posted in villages service manual will be made these facilities available

योगी सरकार गांवों में तैनात कर्मचारियों को देगी बड़ी राहत, बनेगी सेवा नियमावली, मिलेंगी यह सुविधाएं

यूपी की योगी सरकार गांवों में तैनात कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। गांवों में तैनात कर्मचारियों के लिए 16 साल बाद सेवा नियमावली बनाई जाएगी। इससे कर्मचारियों को पदोन्नति और स्थानांतरण की सुविधा मिल सकेगी। पंचायतीराज विभाग की कमेटी 15 दिन में रिपोर्ट देगी।

Yogesh Yadav लखनऊ, प्रमुख संवाददाताFri, 23 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार गांवों में तैनात कर्मचारियों को देगी बड़ी राहत, बनेगी सेवा नियमावली, मिलेंगी यह सुविधाएं

यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार गांवों में तैनात कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। इन कर्मचारियों के लिए सेवानियमावाली बनाई जाएगी। पंचायतीराज विभाग 16 वर्ष बाद ग्रामीण सफाई कर्मियों की सेवानियमावली बनाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए तैनात एक लाख सफाई कर्मियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। अभी सेवानियमावली न होने से उन्हें स्थानांतरण और पदोन्नति जैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सफाई कर्मियों की मांग पर विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एसएन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी 15 दिनों में सेवानियमावली पर अपनी संस्तुति व आख्या शासन को देगी। फिर उसके आधार पर आगे सफाई कर्मियों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी।

वर्ष 2008 में पंचायतीराज विभाग ने 1.08 लाख ग्रामीण सफाई कर्मियों के स्थाई पदों पर भर्ती की गई थी। चतुर्थ श्रेणी के इन पदों पर भर्ती के बाद इनकी सेवानियमावली नहीं बनाई गई। सफाई कर्मी एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण और पदोन्नति जैसी सुविधाएं न मिलने के कारण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। बीते 16 वर्षों से उन्हें एक भी प्रोन्नति नहीं मिल पाई। अभी वर्तमान में करीब एक लाख ग्रामीण सफाई कर्मी कार्यरत हैं। फिलहाल, अब सेवा नियमावली बनने से कर्मचारियों की सेवा की शर्तें तय होंगी। वहीं अवकाश के नियम भी तय किए जाएंगे। यही नहीं आचारण के लिए नियम जैसे उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:UP के इस जिले में हैंडपंप से पानी की जगह निकला पेट्रोल, अधिकारियों की टीम पहुंची
ये भी पढ़ें:सिर्फ 40 मिनट में खून की जांच बता देगी दिल का हाल, लखनऊ पीजीआई में अहम रिसर्च

वहीं अनुशासन की शर्तें तय होंगी। यदि कोई कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। अभी अधिकारी मनमाने ढंग से इनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। आगे नियमानुसार कर्मचारियों को उनका पक्ष रखने का अवसर भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव कहते हैं कि फिलहाल ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। वर्षों पुरानी हमारी मांग पूरी होगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |