यूपी के इस जिले में हैंडपंप से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल, अधिकारियों की टीम पहुंची
यूपी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगाए जा रहे हैं। बुंदेलखंड के जालौन में पानी की भारी किल्लत पहले से रही है। इस बीच यहां के एक गांव में हैंडपंप से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा है। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वैसे तो जमीन के नीचे पेट्रोलिमय पदार्थ होने की संभावना लगातार जताई गई है। बलिया से प्रयागराज तक कई ओएनजीसी इसके लिए खुदाई भी करा रहा है। इस बीच बुंदेलखंड के जालौन के एक गांव में हैंडपंप से पेट्रोलियम पदार्थ निकलने लगा है। आसपास काफी दूर तक पेट्रोल की गंध भी फैलने लगी तो मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने बर्तन में पेट्रोलियम पदार्थ को जुटाने के बाद माचिस जलाई तो आग भी लग गई। इससे तय हो गया कि हैंडपंप से निकला पदार्थ पेट्रोलियम ही है। अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। डीएम ने कई विभागों के अधिकारियों को मौके पर भेजा है।
मामला जालौन के अम्बरगढ़ गांव का है। अम्बरगढ़ गांव निवासी रामलला गुर्जर के घर पर लगे हैंडपंप से बीते कुछ दिनों से पानी में कालापन और झाग आ रहा था। शुरुआत में लोगों ने सोचा कि हैंडपंप में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई होगी। लेकिन जब पानी में गंध बढ़ी और साथ ही झाग के साथ हल्की चिकनाहट भी महसूस होने लगी तो ग्रामीणों को शक हुआ कि यह सामान्य पानी नहीं है। गृहस्वामी ने दावा किया कि इस पानी में आग लगाने पर ज्वाला उठी। इससे यह स्पष्ट हुआ कि पानी में कोई ज्वलनशील तत्व मौजूद है।
इसकी जानकारी होने पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ रामलला गुर्जर के मकान पर जमा हो गई। हैंडपंप से निकल रहे पदार्थ को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों का मानना है कि जमीन के नीचे कहीं पेट्रोलियम उत्पाद हो सकते हैं जबकि कुछ लोग इसे केमिकल या जहरीली गैस का असर बता रहे हैं। स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हैंडपंप को बंद करवाया और पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए भौगोलिक व रासायनिक जांच कराई जाएगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह ज्वलनशील पदार्थ कहां से और कैसे पानी में मिल रहा है।
19 साल पहले लगा था हैंडपंप, पानी पीने लायक नहीं
रामलला के मुताबिक 19 साल पहले घर में लगे हैंडपंप से जो पानी निकला है उससे न ही कोई नहा पा रहा है और न ही उसे जानवर पी पा रहे हैं। जिससे इस घर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
एसडीएम विनय कुमार मौर्य के अनुसार अंबरगढ़ गांव में हैंडपंप से पानी के साथ पैट्रोल, डीजल जैसे पदार्थ निकलने का मामला सामने आया है। बीडीओ को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। प्रथम दृष्टया ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि हैंडपंप से निकला पानी कोई ज्वलनशील पदार्थ हो। हैंडपंप रिपेयरिंग बाद भी कभी-कभी ऐसा होता है।
पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार यादव का कहना है कि जिस हैंडपंप से डीजल-पेट्रोल जैसे पदार्थ निकलने का मामला सामने आया है वो हैंडपंप में आयल वाली पड़ी मोटर लीकेज की वजह से हो सकता है। फिर भी पानी का सैंपल लिया गया है और उसे जांच को प्रयोगशाला भेजा गया है।
वहीं डीएम राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि गांव के हैंडपंप में पेट्रोलियम पदार्थ के आने के मामले पर जिला प्रशासन ने जांच शुरू की है। इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिलापूर्ति, जिला आबकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण, अग्निशमन विभाग एवं वैज्ञानिक भूगर्भ जल को तत्काल पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।