नवनीत सेहरा सीडीओ सिद्धार्थनगर बने और छह पीसीएस के तबादले
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने एक आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में

लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने एक आईएएस और छह पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किए हैं। आईएएस अधिकारी नवनीत सेहरा को संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ तथा अपर आयुक्त आबकारी से मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में अमित कुमार राठौर तृतीय मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर से कुलसचिव हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि कानपुर नगर, विकास कश्यप नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम (नगर) गाजियाबाद बनाए गए हैं। पंकज प्रकाश राठौर एसडीएम मेरठ से नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, हिमांशु प्रकाश उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ से प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, अजय मिश्रा एसडीएम मुरादाबाद से कुलसचिव डा. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा और उदित नारायण सेंगर एसडीएम उन्नाव से एसडीएम मेरठ बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।