Electric Wire Theft Affects Farmers Irrigation in Jarhiya Panchayat बेड़ो के जरिया में 40 पोल से बिजली का तार चोरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElectric Wire Theft Affects Farmers Irrigation in Jarhiya Panchayat

बेड़ो के जरिया में 40 पोल से बिजली का तार चोरी

जरिया पंचायत के जरिया पुरनाडीह से सरनाटोली तक लगाए गए 40 पोल से बिजली का तार चोरी हो गया है। इससे दर्जनों किसान सिंचाई से वंचित हो जाएंगे। प्रगतिशील किसान ब्रजेश महतो ने बिजली विभाग से फिर से तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 May 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
बेड़ो के जरिया में 40 पोल से बिजली का तार चोरी

बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की जरिया पंचायत के जरिया पुरनाडीह से सरनाटोली तक लगाए गए 40 पोल से बिजली का तार गुरुवार की रात चोरी हो गया। इस संबंध में जरिया निवासी सह प्रगतिशील किसान ब्रजेश महतो ने कहा कि किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए गांव में बिजली का नया पोल और तार लगाया गया था। तार चोरी होने से दर्जनों किसान सिंचाई से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने किसानों को परेशानी नहीं हो इसके लिए फिर से बिजली विभाग से तार लगाने की मांग की है। इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा सिंचाई के लिए लगाए तार से कई एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती थी।

तार के चोरी होने से किसान परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।