बेड़ो के जरिया में 40 पोल से बिजली का तार चोरी
जरिया पंचायत के जरिया पुरनाडीह से सरनाटोली तक लगाए गए 40 पोल से बिजली का तार चोरी हो गया है। इससे दर्जनों किसान सिंचाई से वंचित हो जाएंगे। प्रगतिशील किसान ब्रजेश महतो ने बिजली विभाग से फिर से तार...

बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की जरिया पंचायत के जरिया पुरनाडीह से सरनाटोली तक लगाए गए 40 पोल से बिजली का तार गुरुवार की रात चोरी हो गया। इस संबंध में जरिया निवासी सह प्रगतिशील किसान ब्रजेश महतो ने कहा कि किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए गांव में बिजली का नया पोल और तार लगाया गया था। तार चोरी होने से दर्जनों किसान सिंचाई से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने किसानों को परेशानी नहीं हो इसके लिए फिर से बिजली विभाग से तार लगाने की मांग की है। इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा सिंचाई के लिए लगाए तार से कई एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती थी।
तार के चोरी होने से किसान परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।