5200% से अधिक का रिटर्न, कल के मुकाबले 67% सस्ता हुआ शेयर, समझें कैसे?
Bonus Share: बीते कुछ सालों में जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) एक है। कंपनी आज शेयर बाजार में एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाना है।

Bonus Share: बीते कुछ सालों में जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) एक है। कंपनी आज शेयर बाजार में एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाना है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज है। आइए जानते हैं कि आपके ब्रोकरेज ऐप्स और एक्सचेंज की वेबसाइट्स पर बीएसई लिमिटेड के शेयर गुरुवार की क्लोजिंग के मुकाबले 67 प्रतिशत सस्ता क्यों दिखाई दे रहा है।
66-67 प्रतिशत क्यों दिखाई दे रहा है शेयर?
गुरुवार को बीएसई में मार्केट के बंद होने के समय पर 7015 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। आज एनएसई में कंपनी के शेयर 2358 रुपये के लेवल पर खुला था। क्योंकि कंपनी एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है। इस वजह से 2358 रुपये बोनस इश्यू के हिसाब से एडजस्टेड प्राइस है। जोकि कल के मुकाबले 66-67 प्रतिशत कम दिखाई दे रहा है।
5 प्रतिशत चढ़ गया शेयर
एनएसई में बीएसई लिमिटेड के शेयर 2358 रुपये के लेवल पर खुले थे। इसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 2488 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है कंपनी
एनएसई के डाटा के अनुसार बीएसई लिमिटेड आज दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। इससे पहले कंपनी 2022 में एक्स-बोनस ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया था। बता दें, 14 मई 2025 को कंपनी एक शेयर पर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी हर एक शेयर पर 23 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में शानदार रहा है प्रदर्शन
बीते 5 साल में बीएसई लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 5200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में यह स्टॉक 50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। शेयर बाजार में इस स्टॉक का प्रदर्शन बीते कुछ सालों में शानदार रहा है। बता दें, मार्केट रेगुलेटर के नियमों की वजह से यह स्टॉक सिर्फ एनएसई में ही लिस्टेड है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)