छात्रों ने विज्ञान मॉडल समेत अन्य तकनीकों को समझा
ग्रेटर नोएडा के लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को मेक एक्पो-2025 का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। मुख्य प्रतियोगिताओं में ओटो कैड डिज़ाइन चैलेंज और...

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को संधारणीयता पर केंद्रित कार्यक्रम मेक एक्पो-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में तकनीकी पोस्टर, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट तथा विज्ञान मॉडल के प्रदर्शन, ओटो कैड डिज़ाइन चैलेंज सहित मोबाइल फिल्ममेकिंग मुख्य प्रतियोगिताएं शामिल रही। जिनमें विजेता क्रमश: अक्षत व परी, रोशन दुबे व अर्पित, असलान अली व सक्षम सिंह, निशांत चौधरी, यशिका रहे। मुख्यातिथि सेवानिवृत्त विंग कमांडर वेंकटेश बालासुब्रमणियन रहे। उन्होंने छात्रों को लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।