New Travel App Enhances Highway Experience for Drivers and Passengers यात्री ऐप में एक्सप्रेसवे-हाईवे पर सुविधाओं की जानकारी मिलेगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsNew Travel App Enhances Highway Experience for Drivers and Passengers

यात्री ऐप में एक्सप्रेसवे-हाईवे पर सुविधाओं की जानकारी मिलेगी

सोहना, संवाददाता। एनएचएआई की हाईवे निर्माण एजेंसी ने यात्री ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से वाहन चालकों और यात्रियों को स्वास्थ्य, विश्राम गृह, पेट्रोल पंप, शौचालय और होटल जैसी सुविधाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 23 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
यात्री ऐप में एक्सप्रेसवे-हाईवे पर सुविधाओं की जानकारी मिलेगी

सोहना, संवाददाता। एक्सप्रेसवे-हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को यात्री ऐप के माध्यम से सुविधाएं मिलेंगी। एनएचएआई की हाईवे निर्माण एजेंसी ने ऐप तैयार कर इसे ऑनलाइन शुरू कर दिया है। ऐप से वाहन चालक और यात्रियों को हाईवे पर स्वास्थ्य से लेकर विश्राम गृह, पेट्रोल पंप, शौचालय और होटल आदि की जानकारी मिलेगी। देश के किसी भी एक्सप्रेसवे और हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक और सफर करने वाले यात्रियों का सफर सुहाना बनेगा। यात्री ऐप के माध्यम से यात्रा के दौरान वे सुविधाओं की जानकारी कर सकेंगे। वाहन चालक और यात्री ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी से लेकर पेट्रोल पंप, एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारे शौचालय, होटल, ढाबा, बाजार, शहर, गांव, दवा, गोली की दुकान आदि की जानकारी कर सकेंगे।

हाईवे निर्माण एजेंसी ने हाल ही में उक्त ऐनीटाइम-ऐनीवेयर नाम की इस ऐप को जारी किया है। यात्री अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐप से यात्रा सुविधाजनक: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एसोसिएशन की हाईवे-निर्माण एजेंसी ने वाहन चालकों से लेकर छोटे और लंबे सफर की यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर अब सुहाना बनेगा। सफर के दौरान किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना होने पर यात्री घायल हालत में भी ऐप के माध्यम से एनएचएआई की हेल्प टीम को कॉल कर मदद के लिए बुला सकता है। एलिवेटेड और दिल्ली-बडोदरा एक्सप्रेसवे हाईवे निर्माण एजेंसी के घटना प्रबंधक मोहम्मद बिलाल हुसैन ने बताया कि उक्त ऐप छोटे से छोटे हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य करेगा। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राजमार्ग और दिल्ली-बडोदरा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले वाहन चालक और यात्री इस ऐप की मदद से अपना सफर बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकेंगे। एनएचएआई से उक्त ऐप को लागू कर दिया है। अब अधिक से अधिक वाहन चालक और यात्रियों को लाभ लेना चाहिए। ताकि उन्हें सफर में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ेगा। - वैभव शर्मा, प्रबंधक हाईवे कंस्ट्रक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।