जमीन की खरीद फरोख्त के बहाने धोखाधड़ी 10लाख ठगे
Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, शुरू की जांच देवी थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के

जांच - कैलादेवी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट सौंधन, संवाददाता। कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी दो ग्रामीणों के साथ ठगों द्वारा जमीन का सौदा करने के दौरान 10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। महीनों बाद इसकी जानकारी हुई, तो पीड़ित ने कैला देवी थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के सारंगपुर माजरा गांव निवासी नेपाल व नारंगपुर गांव निवासी रमेशचंद्र, जो कि दिल्ली के सोनिया बिहार कॉलोनी का स्थाई निवासी है। जिसके साथ बहजोई थाना क्षेत्र के सादातबाड़ी निवासी जसपाल, कैलादेवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव निवासी जबर सिंह ने रमेश चंद्र के घर बैठकर जमीन का सौदा किया था।
जिसके बाद रमेश चंद्र को गौतम बुद्ध नगर के दादरी थाना अंतर्गत नगला नैनसुख गांव निवासी प्रकाश के गांव ले गए। वहां दो अन्य लोग भी मिले थे। जमीन का सौदा 66 लाख 15 हजार रुपए प्रति बीघा में किया गया था। जहां पीड़ित रमेश चंद्र से जसपाल को गांव में ही 6 लाख नेपाल से चार लाख रुपए नगद ले लिए। जहां दादरी के नगला नैनसुख ले जाकर 100 रुपए के स्टांप पर फर्जी तरीके से एग्रीमेंट करा दिया। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने अपना रुपए मांगे लेकिन रुपए देने से आरोपियों ने इन्कार कर दिया। तकादा करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। नेमपाल यादव व रमेश चंद ने कैला देवी थाने में आरोपी बहजोई थाना क्षेत्र के सादातवाड़ी निवासी जसपाल, सौंधन गांव निवासी जबर सिंह, दादरी के नगला नैनसुख निवासी प्रकाश, तथा सुरेश पाल, आगेश और एक अज्ञात के खिलाफ ठगी होने तथा रुपए वापस नहीं देने को लेकर तहरीर दी। जहां पुलिस ने उपरोक्त को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।