Container Corporation of India announced 5th times bonus share 5वीं बार बोनस देने जा रही है यह सरकारी कंपनी, डिविडेंड का भी ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Container Corporation of India announced 5th times bonus share

5वीं बार बोनस देने जा रही है यह सरकारी कंपनी, डिविडेंड का भी ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

Bonus Share: सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Container Corporation of India) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी पांचवी बार निवेशकों को बोनस शेयर देगी। इसका ऐलान गुरुवार को हो गया है। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
5वीं बार बोनस देने जा रही है यह सरकारी कंपनी, डिविडेंड का भी ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

Bonus Share: सरकारी कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Container Corporation of India) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी पांचवी बार निवेशकों को बोनस शेयर देगी। इसका ऐलान गुरुवार को हो गया है। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

डिविडेंड दे रही है कंपनी (Dividend)

पीएसयू स्टॉक कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 40 प्रतिशत का फायदा होगा। इस डिविडेंड के कंपनी ने 6 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:RVNL का नेट प्रॉफिट ₹459 करोड़ रहा, डिविडेंड भी तय, क्या है नया टारगेट प्राइस

5वीं बार कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ देने जा रही है बोनस शेयर

22 मई को एक्सचेंज को कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बताया था कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

इससे पहले कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 2008 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था। दूसरी बार कंपनी ने 2013 में 2 पर एक शेयर बोनस दिया था। वहीं, तीसरी बार 2017 में और चौथी बार 2019 में बोनस शेयर दिया था। आखिरी दोनों बार कंपनी ने 4 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर ही दिया है।

शेयर बाजार में कैसा रहा प्रदर्शन?

बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल कंटेनर कॉरपोरेशन के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को 35 प्रतिशत टूटा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1193.95 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 601.65 रुपये है।

शुक्रवार यानी आज कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं। बीएसई में स्टॉक 718.10 रुपये के लेवल पर खुला है। शुरुआती कारोबार में स्टॉक का भाव 4 प्रतिशत से अधिक टूट चुका था। Trendlyne के डाटा के अनुसार इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 54.80 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।