Violence Erupts Over Debt Collection in Amiliya Tarhar Village Six Arrested अमिलिया विवाद मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsViolence Erupts Over Debt Collection in Amiliya Tarhar Village Six Arrested

अमिलिया विवाद मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Gangapar News - फॉलोअप लालापुर/ बसहरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव में गुरुवार को बकाया पैसे

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 23 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
अमिलिया विवाद मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव में गुरुवार को बकाया पैसे मांगने पर दो युवकों को मारने पीटने के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। लालापुर थाना क्षेत्र के मझियारी गांव निवासी शुभम शुक्ल को गुरुवार के दिन अमिलिया गांव निवासी शकील उर्फ मोनू और उसके दर्जनों सहयोगियों ने उस समय धावा बोलकर पीट दिया था जब शुभम अपना एक वर्ष पूर्व दरवाजे के लिए दिए हुए तीस हजार रुपये आरोपी शकील उर्फ मोनू से मांगने के लिए गया था। दो समुदायों के बीच हुई मारपीट के बाद क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की आशंका थी।

तभी एसीपी बारा कुंजलता और एसओ लालापुर अजय कुमार मिश्र ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और पीड़ित शुभम की ओर से शिकायती पत्र लेकर शकील समेत कई लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया। शुक्रवार को मुख्य आरोपी शकील उर्फ मोनू, मो इमरान अंसारी, अमन अंसारी, मिनाज अहमद, मो साहिल, मो गुफरान को अमिलिया नहर पुलिया के पास से पकड़ लिया और विधिक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया। सालभर के भीतर दूसरी घटना से लोगों में फिर तनाव विगत 17 जुलाई को मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान पीपल के पेड़ की डाल काटने से मना करने पर ताजिया में शामिल लोगों ने गांव के ही अवधेश द्विवेदी के घर में घुस कर उन्हें और उनके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी थी। जिसके बाद से गांव में तनाव व्याप्त था। घटना को किसी तरह लोग भूल रहे थे कि फिर से उस घटना के मुख्य आरोपी शकील उर्फ मोनू ने मझियारी गांव के शुभम शुक्ल और उसके भाई अमन के साथ मारपीट कर फिर से पुरानी घटना की याद ताजा कर दी। पिछली घटना के बाद से ही दो सम्प्रदायों के बीच उपजे तनाव को लेकर गांव में पीएसी की एक कंपनी प्राथमिक विद्यालय में डटी हुई है। गुरुवार की घटना जब हुई तो वहां से मात्र सौ मीटर की दूरी पर ही पीएसी के जवान मौजूद थे, लेकिन घटना हो गई। गांव के लोगों का मानना है कि या तो आरोपियों के अंदर पुलिस और प्रशासन का कोई भय नहीं है अथवा सुरक्षा में लगे ही लोग लापरवाह हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।