RVNL का नेट प्रॉफिट ₹459 करोड़ रहा, डिविडेंड भी तय, क्या है नया टारगेट प्राइस
RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की तिमाही नतीजे हैं। कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है।

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की तिमाही नतीजे हैं। कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है।
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर आज 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 420.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
कितना हुआ नेट प्रॉफिट
रेल विकास निगम लिमिटेड का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 459 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 478.40 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का रेवन्यू ऑपरेशंस से 6427 करोड़ रुपये मार्च तिमाही के दौरान रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 6714 करोड़ रुपये है।
रेल विकास निमग लिमिटेड का EBITDA मार्च तिमाही में 432.90 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 5 प्रतिशत सालाना आधार घटा है। एक साल पहले रेल विकास निगम लिमिटेड EBITDA ₹456.4 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि 1 शेयर पर 1.7 रुपये का डिविडेंड दिया है। आरवीएनएल के योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 17.20 प्रतिशत का फायदा होगा।
क्या है टारगेट प्राइस (RVNL Target Price)
रेल विकास निगम के टारगेट प्राइस पर बात करते हुए ब्रोकरेज हाउस लक्ष्मीश्री इंवेस्टमेंट्स से बात करते हुए अंशुल जैन कहते हैं कि इस रेलवे स्टॉक का टारगेट प्राइस 475 रुपये प्रति शेयर है। जोकि पूरी गिरावट का 50 प्रतिशत है।
महज 2 हफ्ते में रेल विकास निगम के शेयरों में 23 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो लेवल 295.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 85,173.07 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)