हर शेयर पर 45 रुपये का मुनाफा, इस कंपनी के निवेशकों के लिए है खुशखबरी
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में एलटीआई माइंडट्री के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी हुई थी। इस तिमाही में मुनाफा 2.53 प्रतिशत बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपये रहा।

LTIMindtree Ltd share: अगर आप एलटीआई माइंडट्री के निवेशक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, एलटीआई माइंडट्री के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट कल यानी 23 मई 2025 को है। बता दें कि बीते दिनों कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 45 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया था। मतलब ये हुआ कि हर शेयर पर निवेशकों को 45 रुपये का मुनाफा मिलेगा। पात्र शेयरधारकों का चयन कंपनी के रिकॉर्ड तिथि के रिकॉर्ड के आधार पर अंतिम रूप से किया जाता है। वहीं, एक्स-डिविडेंड डेट निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह निर्धारित करती है कि डिविडेंड किसे मिलेगा। जो लोग एक्स-डेट पर या उसके बाद स्टॉक खरीदते हैं, वे आगामी डिविडेंड के लिए पात्र नहीं होंगे।
शेयर का हाल
सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को एलटीआई माइंडट्री के शेयर में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और भाव 5097 रुपये पर पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का लो 3,841.05 रुपये और हाई 6,764.80 रुपये है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 42 विश्लेषकों में से 24 ने 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है। वहीं, 11 ने 'होल्ड' की सलाह दी है और सात ने बेचने को कहा है। बता दें कि कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 68.57 फीसदी की है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में एलटीआई माइंडट्री के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी हुई थी। इस तिमाही में मुनाफा 2.53 प्रतिशत बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपये रहा। आईटी सेवा कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,100.7 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में राजस्व बढ़कर 9,771 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,893 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी नेट प्रॉफिट बढ़कर, 4,602 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 4,585 करोड़ रुपये था।