Heavy Hailstorm Damages Crops and Properties in Khatima MLA Bhuwan Kapdi Inspects Affected Areas बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विधायक ने लिया जायजा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsHeavy Hailstorm Damages Crops and Properties in Khatima MLA Bhuwan Kapdi Inspects Affected Areas

बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विधायक ने लिया जायजा

बुधवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधायक एवं उन नेता प्रतिपक्ष ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विधायक ने लिया जायजा

खटीमा, संवाददाता। बुधवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक भुवन कापड़ी ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। विधानसभा क्षेत्र के मेलाघाट, बगुलिया, बाईस पुल आदि क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों, लोगों की छप्परों और घर के बाहर खड़े वाहनों, पॉल्ट्री फार्म आदि में भारी नुकसान हुआ है। नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधायक ने स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों ने बताया कि 100 ग्राम से 200 तक का ओला इन क्षेत्रों में गिरा है। उनकी सब्जियों की फसल,मक्का को भारी नुकसान हुआ है।

घरों की सीमेंट की चादर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। विधायक ने सरकार और प्रशासन को सर्वे कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। यहां नरेंद्र आर्य, नासिर खान, पंकज टम्टा सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।