Compensation Camp for Land Acquisition Affected Farmers in Shivpuri-Kathaoutia Railway Project शिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर विशेष कैम्प का आयोजन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCompensation Camp for Land Acquisition Affected Farmers in Shivpuri-Kathaoutia Railway Project

शिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर विशेष कैम्प का आयोजन

शिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर विशेष कैम्प का आयोजनशिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर विशेष कैम्प का आयोजनशिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 23 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
शिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर विशेष कैम्प का आयोजन

पत्थलगड्डा. प्रतिनिधि। शिवपुरी-कठौतिया रेलवे लाइन को लेकर कुछ रैयतों का मुआवजा अब तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिसे लेकर आगामी 28 मई को नावाडीह पंचायत भवन परिसर में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। अंचलाधिकारी उदल राम ने बताया कि शिवपुरी- कठौतिया न्यू पी जी रेल लाइन परियोजना में जिन ग्रामीणों का रैयती भूमि अधिग्रहित किया गया है एवं मुआवजा राशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है या मुआवजा राशि का भुगतान हेतु अनुरोध किया गया है वह आगामी 28 में को राजस्व कागजात प्राप्ति को लेकर, कैंप में आना सुनिश्चित करें और उपस्थित होकर अधिग्रहित भूमि से संबंधित राजस्व कागजात प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने लोगों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं रहने के स्थिति में यह समझा जाएगा कि आप लोगों को रेल लाइन परियोजना द्वारा अधिग्रहित भूमि के संबंध में कुछ भी नहीं कहना है एवं न ही उक्त भूमि से संबंधित आपके पास कोई राजस्व कागजात उपलब्ध है। बाद में दिए गए आवेदन पर इस संबंध में कोई विचार नहीं किया जाएगा, इसे अति आवश्यक समझा जाए। वहीं बताते चलें की विशेष कैंप को लेकर अभी से हीं विशेष रूप से प्रचार- प्रसार की जा रही है। जबकि इसे लेकर स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं चतरा उपायुक्त को भी सूचनार्थ किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।