Court Orders Case Against Three Accused of Fraudulent Land Transfer from Widow विधवा व नाबालिग बच्चों की जमीन हड़पने पर तीन पर मुकदमा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCourt Orders Case Against Three Accused of Fraudulent Land Transfer from Widow

विधवा व नाबालिग बच्चों की जमीन हड़पने पर तीन पर मुकदमा

Badaun News - कोर्ट के आदेश पर मूसाझाग पुलिस ने विधवा महिला राजबेटी और उसके दो नाबालिग बच्चों की कृषि भूमि का फर्जी बैनामा कराने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने 25 अक्टूबर 2024 को फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
विधवा व नाबालिग बच्चों की जमीन हड़पने पर तीन पर मुकदमा

कोर्ट के आदेश पर मूसाझाग पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विधवा महिला और उसके दो नाबालिग बच्चों की कीमती कृषि भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया गया। न्यायालय में दिए प्रार्थना के आधार पर राजबेटी विधवा छविराम निवासी मैरी बजर मैरी के आरोप के बाद कल्यान पुत्र भीकम, श्यामाचरण पुत्र रामचन्द्र व रामबेटी पत्नी भीकम पर मुकदमा दर्ज किया गया है। राजबेटी के दो नाबालिग बच्चे नेमा देवी और धर्मेंद्र हैं, जिनके साथ वह रहती हैं। उनके नाम कृषि भूमि में सहखातेदारी है। आरोप है कि 25 अक्तूबर 2024 को रामबेटी, कल्यान और श्यामाचरण ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से उक्त भूमि का बैनामा खुद के जान-पहचान के व्यक्तियों के नाम करा लिया।

इसकी पूर्व में थाना मूसाझाग और एसएसपी बदायूं को शिकायत की थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः राजबेटी ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर अब मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।