कार की ठोकर से समाचार पत्र विक्रेता की मौत
Deoria News - सलेमपुर के नवलपुर के समीप एक समाचार पत्र विक्रेता बृजेश चौरसिया (50) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह शुक्रवार की सुबह अखबार बांटने निकले थे। कार की ठोकर से गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल...

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। अखबार बांटने जा रहे एक समाचार पत्र विक्रेता की शुक्रवार की सुबह नवलपुर के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सलेमपुर उपनगर के वार्ड नम्बर 12 परशुराम धाम निवासी बृजेश चौरसिया(50) पुत्र स्व. भागवत चौरसिया करीब 28 वर्षो से समाचार पत्र वितरण का कार्य करते थे। वे शुक्रवार की तड़के अखबार बांटने के लिए निकले थे। करीब साढ़े पांच बजे नगर स्थित बस स्टैंड के समीप सड़क क्रॉस कर रहे थे उसी दौरान नवलपुर के तरफ से आ रही एक कार ने उन्हें ठोकर मार दिया।
जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृजेश की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। बृजेश की तीन संतान में दो बेटी पूजा व सोनी की शादी हो चुकी है। वहीं एक बेटा है। बृजेश की मौत पर पत्नी उमा, माता बरखानी,बेटा पिंटू चौरसिया, बेटी पूजा व सोनी का रोकर बुरा हाल है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि बस स्टैंड के समीप सुबह एक कार की ठोकर से समाचार पत्र विक्रेता की मौत हुई है। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।