Bhagalpur s Zardalu Mango Gaining Popularity in Domestic Malls डोमेस्टिक मार्केट के बड़े मॉल में भी सिक्का जमा रहा जर्दालू, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur s Zardalu Mango Gaining Popularity in Domestic Malls

डोमेस्टिक मार्केट के बड़े मॉल में भी सिक्का जमा रहा जर्दालू

भागलपुर के जर्दालू उत्पादक किसानों ने मार्केटिंग कंपनियों के जरिये की तैयारी किसान बता रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
डोमेस्टिक मार्केट के बड़े मॉल में भी सिक्का जमा रहा जर्दालू

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर का जर्दालू आम साल-दर-साल देश-विदेश की मंडियों में खास बन रहा है। इस साल भागलपुर का जर्दालू देश के अंदर कई बड़े-बड़े मॉल में भी किसानों के अपने ब्रांड के नाम पर बिकेगा। यहां के किसानों ने डोमेस्टिक मार्केटिंग कंपनी के जरिये दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित कई शहरों के बड़े मॉल में जर्दालू आम को उतारने की तैयारी की है। प्रयोग के तौर पर पिछले साल कुछ मॉल में जर्दालू आम भेजा गया था जो काफी पसंद किया गया था। इस बार उन जगहों से इसकी मांग हुई है और बाकायदा किसानों को बुकिंग अमाउंट भी मिला है।

किसानों का कहना है कि एक्सपोर्ट से भी ज्यादा फायदा बड़े मॉल में हो रहा है। किसानों का कहना है कि अपने देश के बड़े मॉल से लोकल मंडी की तुलना में तीन गुना अधिक कीमत मिली। उम्मीद है इस बार कम-से-कम 100 टन जर्दालू देश के अलग-अलग मॉल में जाएगा। बस इस बात का ख्याल रखा गया कि जैविक उत्पाद हो, उसकी अच्छी तरह ग्रेडिंग, वॉशिंग और पैकिंग की गई थी। कहलगांव के किसान विभू दुबे ने बताया कि एक एग्री मार्केटिंग कंपनी के जरिये जर्दालू बेंगलुरु भेजने की तैयारी है। वहीं पुणे के भी मॉल में चार से पांच दिनों के अंदर उनका जर्दालू आम उतर जाएगा। बाकायदा तीन किलो का पैकेट तैयार कराया गया है जिसपर मॉल के संबंधित कंपनी से तय रेट के अनुसार बार कोडिंग है। उन्होंने बताया कि मॉल के अलावा देश की बड़ी-बड़ी हाउसिंग सोसायटी में आपूर्ति करने वाली कंपनियों ने भी संपर्क किया है और उन कंपनियों को भी आपूर्ति की जाएगी। दिल्ली के जैविक हाट से ऑर्डर है। पीरपैंती के किसान कृष्णानंद सिंह ने बताया कि बेंगलुरु की एक कंपनी के साथ एग्रीमेंट है जो देशभर के कई बड़े मॉल को फ्रूट्स की आपूर्ति करती है। जैविक उत्पाद होने की वजह से डिमांड अच्छी है और कीमत भी ठीक है। उन्होंने बताया कि वह एक जून के बाद उन जगहों पर आपूर्ति शुरू कर देंगे। सुल्तानगंज प्रखंड के किसान मनीष कुमार सिंह के अनुसार पिछले साल साढ़े तीन टन जर्दालू लखनऊ के सबसे बड़े मॉल में दिया गया था। यह प्रयोग काफी फायदेमंद रहा था। कोट भागलपुरी जर्दालू की ब्रांडिंग अब ऐसी है कि देश की कई मार्केटिंग कंपनियां किसानों के संपर्क में है। हाल में पटना में एक खरीदार मीट भी हुआ था जिसमें भागलपुर के छह किसान पहुंचे थे। किसानों के फीडबैक के अनुसार देश के अंदर मॉल में जहां भी किसानों का स्टॉल लगाया गया वहां लोगों ने पसंद किया। -प्रभात कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक, आत्मा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।